रोज-रोज के झगड़ों से तंग आकर पति ने सुपारी देकर पत्नी की कराई हत्या,ऐसे खुला राज

रोज-रोज के झगड़ों से तंग आकर पति ने सुपारी देकर पत्नी की कराई हत्या,ऐसे खुला राज

क्योंझर। ओडिशा के क्योंझर जिले में रोज-रोज के झगड़ों से तंग आकर पति ने तीन लाख रुपये की सुपारी देकर किराये के बदमाशों से अपनी ही पत्नी की हत्या करा दी। उसने हत्या की साजिश पूरे फिल्मी अंदाज में रची ताकि किसी को उस पर शक न हो।

हत्‍यारे पति ने कबूला अपना जुर्म

हालांकि, मृतका के भाई और मां को बेटी के पति की हरकतों पर शक था इसलिए उन्होंने बेटी का शव मिलने के बाद स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी।

पुलिस ने मामले में वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया और हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पति ने सुपारी देकर पत्नी की हत्या कराने की बात कबूल की।

रोज-रोज के झगड़े से पति था परेशान

घटना जिले के नयाकोट थाना अंतर्गत बसंतपुर गांव की है। आरोपित का नाम सुरेश परिदा है। सुरेश ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी पांच साल पहले सुनीता घाना के साथ हुई थी। वे क्योंझर के काशीपुर में किराए के मकान में रह रहे थे।

विवाह के बाद दंपती में अक्‍सर झगड़ा होता रहता था। इससे तंग आकर उसने पत्नी सुनीता से छुटकारा पाने के लिए हत्या की साजिश रची और दो सुपारी किलर के साथ संपर्क किया। शुरुआत में उसने सुपारी किलर को एक लाख रुपये दिये और बाद में काम पूरा होने के बाद पूरी रकम दे दी।

सुपारी किलर संग मिलकर की पत्‍नी की हत्‍या

मृतका सुनीता के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि गत 3 सितंबर को सुरेश सुनीता को नेचर फाल दिखाने के लिए बसंतपुर क्षेत्र की ओर ले गया और मालदा नदी पर पहुंच गया। मालदा नदी तट पर पहले से खड़े दो सुपारी किलर घटना को अंजाम देने के लिए मौजूद थे।

सुरेश के साथ मिलकर दोनों किलर ने पहले रस्सी से गला दबाकर सुनीता की हत्या कर दी। इसके बाद शव को नदी में फेंक दिया। बीती 20 सितंबर को सुनीता का शव मालदा नदी में नग्न अवस्था में पुलिस ने बरामद किया था।

हत्‍या से पहले सामूहिक दुष्‍कर्म का आरोप

मृतका सुनीता की मां और भाई ने शव की पहचान करने के बाद क्योंझर टाउन थाना में सुरेश के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई। उनका कहना था कि सुनीता तीन सितम्बर से लापता हो गई थी।

घटना का संज्ञान लेते हुए क्योंझर सदर एसडीपीओ महेन्द्र मुर्मू ने पूछताछ के लिए सुरेश को हिरासत में लिया और बाद में सुरेश ने अपना अपराध कबूल कर लिया।

सोमवार को नायकोट पुलिस ने दो सुपारी किलरों को भी हिरासत में लिया है। मृतका के स्वजन का कहना है कि हत्या से पहले सुनीता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। साभार जेएनएन।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने