गर्भवती महिला का झोलाछाप डॉक्टर ने किया ऑपरेशन,अत्यधिक रक्तस्राव होने से महिला की मौत

गर्भवती महिला का झोलाछाप डॉक्टर ने किया ऑपरेशन,अत्यधिक रक्तस्राव होने से महिला की मौत

गाजीपुर। कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय कस्बा स्थित एक निजी अस्पताल के मंगलवार की रात एक गर्भवती की सिजेरियन ऑपरेशन के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव होने से मौत हो गई।

घटना से आक्रोशित परिजन अप्रशिक्षित डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के लिए अस्पताल के मुख्य गेट के सामने महिला का शव रखकर हंगामा करने लगे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। वहीं मृतका के पति की तहरीर पर डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। बुधवार की शाम पुलिस आरेापी डॉक्टर की तलाश में अस्पताल गई थी। वहां आरोपी के न मिलने पूछताछ के लिए अस्पताल के तीन कर्मचारियों को थाने ले आई।
बरेसर थाना क्षेत्र के सागापाली मुरार सिंह निवासी तजबुन खातून (25) गर्भवती थी। पति फिरोज ने बताया कि उसका उपचार बरेसर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। प्रसव पीड़ा होने पर बरेसर स्थित अस्पताल ले गए। हालत खराब देख गर्भवती को स्थानीय कस्बा स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। शाम करीब साढ़े चार बजे डॉक्टर ने ऑपरेशन किया और महिला ने बच्चे को जन्म दिया। महिला का हीमोग्लोबिन बेहद कम होने के बाद भी ऑपरेशन किए जाने से रक्तस्राव से प्रसूता की हालत बिगड़ने लगी।
तब ऑपरेशन करने वाला चिकित्सक महिला और उसके परिजनों के साथ मऊ गया। महिला की हालत अत्यधिक बिगड़ने की वजह से किसी अस्पताल ने भर्ती नहीं किया। इधर मौका देख डॉक्टर रास्ते से भाग गया। ऐसे में परिवार के लोग परेशान हो गए और वाराणसी के लिए रवाना हुए। लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गई।
शव लेकर परिवार के लोग निजी अस्पताल के मुख्य द्वार पर पहुंचे और हंगामा करने लगे। पति ने आरोप लगाया कि ऑपरेशन करने वाला अप्रशिक्षित डॉक्टर था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ सिंह ने बताया कि मृतका के पति फिरोज अंसारी ने निजी अस्पताल के संचालक डा. अजय राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


भटकते रहे परिजन, भर्ती करने की लगाते रहे गुहार
कासिमाबाद। ऑपरेशन के बाद प्रसूता तजबुन खातून (25) की हालत गंभीर हो गई। अप्रशिक्षित डॉक्टर मऊ में दूसरे अस्पताल में भर्ती कराने के नाम पर प्रसूता और उनके परिजन को ले गया, लेकिन कोई भी निजी अस्पताल महिला की हालत देख भर्ती करने को तैयार नहीं हुआ है। परिवार के लोग एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भटकते रहे, लेकिन किसी ने उनकी गुहार नहीं सुनी। आखिरकार वाराणसी जाते समय प्रसूता ने दम तोड़ दिया।

सीएमओ ने दो सदस्यीय टीम की गठित, जांच शुरू
गाजीपुर। सीएमओ डा. देश दीपक पाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो सदस्यीय टीम गठित कर जांच का निर्देश दिया है। इधर जांच टीम बुधवार को निजी अस्पताल पहुंची। जहां पूछताछ के बाद छानबीन में जुटी हुई है। सीएमओ ने बताया कि जिस निजी अस्पताल में घटना हुई है, वहीं अस्पताल पंजीकृत है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी । साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने