जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की छात्रा से एकतरफा प्रेम करने वाले युवक ने सोमवार को अपना आपा खो दिया। वह छात्रा से बात करना चाहता था लेकिन वह तैयार नहीं थी।
छात्रा के भाई ने युवक को फटकार लगाई थी। इससे नाराज युवक कोचिंग जाते समय छात्रा को बाइक से धक्का देकर साइकिल समेत गिरा दिया। आरोप है कि उसने उसे सरेराह पीटा। पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
पूर्व विधायक सुषमा पटेल ने पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की। मालूम हो कि एक छात्रा का पड़ोसी युवक उससे एकतरफा प्यार करने लगा। लेकिन छात्रा उसको नहीं पसंद कर रही थी। दो दिन पहले वह बात करने के लिए दबाव बनाया। मना करने पर जान से मार देने की धमकी दी। छात्रा ने अपने भाई को घटना की जानकारी दी। भाई ने पड़ोसी युवक को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई थी। नाराज युवक ने सोमवार को छात्रा का पीछा किया। छात्रा अपनी सहेली के साथ साइकिल से कोचिंग जा रही थी। किसान जूनियर हाईस्कूल के पास उसने उसे बाइक से धक्का मारकर गिरा दिया। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें