अजब गजब। इंसान और जानवर का रिश्ता बेहद खास होता है. दोनों एक दूसरे से भले ही अलग हों, पर उन दोनों के अंदर एक ऐसा भाव है, जो उन्हें जोड़े रखता है. वो है करुणा का भाव. इस वजह से जब इंसान खतरे में पड़ता है तो जानवर उसकी रक्षा के लिए आता है.
वहीं अगर जानवर खतरे में पड़ता है तो इंसान मदद को आगे आता है. इन दिनों एक वीडियो वायरल (Man save drowning dog video) हो रहा है जो करुणा के इसी भाव को बखूबी दर्शा रहा है. इस वीडियो में एक शख्स अपनी जान की बाजी लगाकर एक कुत्ते को मौत के मुंह से बाहर निकालते दिख रहा है.इंस्टाग्राम अकाउंट @sachkadwahai पर अक्सर अजबगजब वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें एक कुत्ता नदी में डूबता (man save dog from river video) दिख रहा है. उसकी मदद के लिए एक शख्स आगे आता है और खुद को खतरे में डालकर कुत्ते की रक्षा करता है. वीडियो के अंत में कुत्ता जिस प्रकार शख्स को प्यार करता है, उसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो उसे धन्यवाद दे रहा है.
कुत्ते की बचाई जान
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुत्ता नदी में है और उसके पास बाहर आने का कोई रास्ता नहीं है. तब एक शख्स पुल से नीचे उतरता है. उसके ठीक ऊपर दूसरा शख्स भी टंगा हुआ है. नीचे वाला शख्स कुत्ते को पकड़कर ऊपर वाले आदमी को सौंपता है और फिर वो आदमी उसे पुल पर चढ़ा देता है. इसके बाद वो आदमी जैसे ही पुल पर आता है, कुत्ता उछल-कूदकर उसे इतना प्यार करता है कि आदमी भी भावुक हो जाता है. ऐसा लग रहा है जैसे वो शख्स को धन्यवाद दे रहा है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 1 लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि जानवर, इंसानों से बेहतर होते हैं. वहीं एक ने कहा कि ये वीडियो फेक है, उन लोगों ने पहले पालतू कुत्ते को पानी में फेंका और फिर उससे बाहर निकाला है. एक ने कहा कि वफादारी की हमेशा जीत होती है. साभार न्यूज 18.
देखे वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/CxDYj2WhGtn/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें