ठेकेदार की हत्या में फरार चल रहे आरोपियों के घर कुर्की की नोटिस चस्पा

ठेकेदार की हत्या में फरार चल रहे आरोपियों के घर कुर्की की नोटिस चस्पा

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव में चार मई को ठेकेदार पंधारी यादव की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों के घर कुर्की की नोटिस चस्पा की गई। चार मई को मामूली विवाद में गांव के ही पंपिंग सेट पर सो रहे पंधारी यादव की कुछ लोगों ने मुंह में कपड़ा ठूंसकर व सिर पर पंच से वार कर मौत के घाट उतार दिया था।

इसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। इसमें तीन लोग की गिरफ्तारी हो गई थी, लेकिन दो आरोपी फरार चल रहे हैं। न्यायालय के आदेश पर आरोपी आकाश यादव और अंकित यादव के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट ने आदेश दिया था कि आरोपियों के घर कुर्की की नोटिस चस्पा की जाए। उसी का पालन करते हुए क्राइम इंस्पेक्टर एसके शुक्ला ने अपने हमराहियों के साथ आरोपियों के घर पहुंच कर कुर्की की नोटिस चस्पा की। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने