ससुर ने पुत्रवधू से किया दुष्कर्म,शौहर ने अपनी बीवी को बताया मां,साथ रखने से किया इंकार

ससुर ने पुत्रवधू से किया दुष्कर्म,शौहर ने अपनी बीवी को बताया मां,साथ रखने से किया इंकार

मुजफ्फरनगर। जनपद के मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव में ससुर ने पुत्रवधू से दुष्कर्म किया। आरोप है कि इसके बाद शौहर ने अपनी बीवी को मां बता दिया और उसे पत्नी के रूप में साथ रखने से इनकार कर दिया।

पुलिस ने ससुर व पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अदालत में पीड़िता के बयान दर्ज कराए गए।

मामला मीरापुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। 19 अगस्त 2022 को पीड़िता की शादी मुदस्सिर के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुर पीड़िता पर बुरी नजर रखता था।

बीमार होने के कारण इसी साल पांच जुलाई को दोपहर के समय पीड़िता का पति अपनी मां को मीरापुर हकीम के यहां दवाई दिलवाने के लिए लेकर गया था। तब पीड़िता ससुराल में अकेली रह गई थी।

आरोप है कि पीड़िता को अकेला पाकर ससुर इस्तेखार घर पहुंचा और उसने पुत्र वधु को बुरी नीयत से पकड़ लिया, उसके कपड़े फाड़ दिए। मुंह में कपड़ा ठूंस कर पुत्र वधू के साथ दुष्कर्म किया।

विरोध करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। शाम के समय घर पहुंचने पर पति मुदस्सिर को पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी दी। इसका पति पर कोई असर न हुआ। उसने पत्नी की शिकायत सुनने के बाद भी कुछ नहीं कहा।

आरोप है कि पत्नी की शिकायत सुनने के बाद पति की बात सुन कर पत्नी चुप रह गई, क्योंकि पति ने पत्नी से साफ शब्दों में कह दिया कि पिता इस्तेखार ने उसके (पत्नी) साथ जबरन संबंध बना लिए हैं। अब वह उसकी मां हो गई है, इसलिए वह उसे पत्नी के रूप में साथ नहीं रखेगा। यह कहकर पति ने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया।

पीड़िता ने मीरापुर थाने में आरोपी ससुर व पति के खिलाफ तहरीर दी तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी। सीओ जानसठ शकील अहमद ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता के कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए हैं। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने