जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जौनपुर, श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर, श्री अतर सिंह के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष मछलीशहर यजुवेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना मछलीशहर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 232/2023 धारा 376 भा.द.वि. व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्त बड़ाऊ यादव उर्फ नितिन यादव पुत्र उधव यादव उर्फ देवमणि यादव निवासी ग्राम कोढा थाना मछलीशहर जिला जौनपुर को जहाँसापुर चौराहे से आज दिनांक 13.09.2023 की सुबह 07.50 बजे गिरफ्तार किया गया। बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त को मा0 न्याया0 के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- थाना मछलीशहर क्षेत्र अन्तर्गत एक महिला द्वारा तहरीरी सूचना दी गयी कि पीड़िता अनुसूचित जाति की है तथा दिनांक 12.09.2023 की शाम करीब 4 बजे अभियुक्त बडाऊ यादव उर्फ नितिन यादव पुत्र उधव यादव उर्फ देवमणि यादव निवासी ग्राम कोढा थाना मछलीशहर जिला जौनपुर द्वारा उसे अपनी मुर्गीशाला में ले जाकर जबरजस्ती उसके साथ बलात्कार किया गया । घटना के सम्बन्ध में पीड़िता की तहरीरी सूचना थाना मछलीशहर पर मु0अ0सं0 232/2023 धारा 376 IPC व 3(2)5 SC/ST Act पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी मछलीशहर महोदय द्वारा की जा रही है । घटना की सूचना मिलते ही थाना स्थानीय पुलिस द्वारा तत्परता से अभियुक्त की तलाश पतारसी सुरागरसी की गयी तथा जहाँसापुर चौराहा राष्ट्रीय राजमार्ग के पास से अभियुक्त की गिरफ्तारी आज की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. बड़ाऊ यादव उर्फ नितिन यादव पुत्र उधव यादव उर्फ देवमणि यादव निवासी ग्राम कोढा थाना मछलीशहर जिला जौनपुर।
पंजीकृत मुकदमा-
1. मु0अ0सं0 232/2023 धारा 376 IPC व 3(2)5 SC/ST Act थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 श्री अखिलेश कुमार यादव, थाना मछलीशहर जौनपुर ।
2. का0 योगेन्द्र कुमार गुप्ता थाना मछलीशहर जौनपुर ।
3. कां0 संजय यादव थाना मछलीशहर जौनपुर ।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें