दरोगा को उनकी पत्नी ने प्रेमिका के साथ रंगरलिया मनाते रंगे हाथों पकड़ा, जमकर काटा बवाल

दरोगा को उनकी पत्नी ने प्रेमिका के साथ रंगरलिया मनाते रंगे हाथों पकड़ा, जमकर काटा बवाल

मेरठ। एटा में तैनात एक दरोगा को उनकी पत्नी ने मेरठ में प्रेमिका के साथ बिजली बंबा रोड स्थित एक कॉलोनी में गुरुवार रात पकड़ लिया। जमकर हंगामा और हाथापाई हुई। ब्रह्मपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शॉप्रिक्स मॉल चौकी लाया गया।

रात करीब 11 बजे तक हंगामा जारी रहा।

एटा में तैनात एक दरोगा कई दिनों से गैर हाजिर चल रहा था और मेरठ में बिजली बंबा रोड पर ग्रीन विलेज कॉलोनी में प्रेमिका के साथ रुका हुआ था। जानकारी दरोगा की पत्नी और बेटी को लग गई। दरोगा की पत्नी गुरुवार रात ग्रीन विलेज कॉलोनी पहुंची और पति और उसकी प्रेमिका को पकड़ लिया। ब्रह्मपुरी पुलिस पहुंची और शॉप्रिक्स मॉल चौकी लाया गया। दरोगा की पत्नी ने बताया वह मुजफ्फरनगर की रहने वाली है। पति पिछले कुछ दिनों से लापता थे और मेरठ में अपने प्रेमिका के साथ रुके हुए थे।

ब्रह्मपुरी सर्कल में तैनात इंस्पेक्टर का है रिश्तेदार

दरोगा ब्रह्मपुरी सर्कल के एक थाने में तैनात थाना प्रभारी का रिश्तेदार है। चौकी पर दरोगा ने फोन से इसी थानेदार को कॉल किया और चौकी पर तैनात दरोगा से बात कराई। दरोगा की पत्नी ने आरोप लगाया कि पूरे मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।

पुलिस मौके पर पहुंची थी। पता चला है कि दरोगा और उनकी पत्नी के बीच प्रेमिका को लेकर विवाद हुआ था। बातचीत की जा रही है। तहरीर दी गई तो कार्रवाई की जाएगी। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने