पंकज कुमार मिश्रा,जौनपुर
जौनपुर। पुरे प्रदेश में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम आयोजित हो रहे जिसके अंतर्गत जनपद जौनपुर के मुफ़्तीगंज मण्डल प्रभारी और लोकसभा मछलीशहर के भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश पाण्डेय ने रविवार 17 सितम्बर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन, ग्रामीण महिलाओं में फल वितरित करके मनाया। मछलीशहर लोकसभा के जिलाउपाध्यक्ष श्रीप्रकाश पांडेय ने मछलीशहर भाजपा और जौनपुर भाजपा जिलाध्यक्ष पुनः नियुक्त होने पर क्रमशः रामविलास पाल और पुष्पराज सिंह को बधाई सन्देश भी दिया । श्री प्रकाशपाण्डेय क्षेत्र के कद्दावर जनसेवक और मुफ़्तीगंज ब्लॉक के भाजपा मण्डल प्रभारी भी है जिन्होंने ग्राम उमरी के डीह बाबा धाम पर रविवार दिनांक 17 सितंबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ग्रामीण महिलाओं और गरीबों को फल वितरित किया तथा महिलाओं को मोदी जी के विभिन्न योजनाओं एवं महिला कल्याण संबंधी कार्यक्रमों से अवगत कराया इस अवसर पर मुफ़्तीगंज ब्लॉक और शक्ति केंद्र के भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बोलते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश पांडे ने कहा कि देश विकास की ओर उत्तरोत्तर बढ़ रहा जिसमें मोदी जी का अतुलनीय योगदान है आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हम उनके दीर्घायु और स्वस्थ्य जीवन कि कामना करते है। हम सभी मिलकर यह पूरा सप्ताह सेवा पखवाड़े के रूप में मना रहे है,जिसमें अस्पतालो में मरीजो कि सेवा, गरीबों को अन्न वितरण,एवं अन्य निराश्रित वर्गों को फल किताबें और अन्य सामग्री वितरित की जा रही। लोगों की सेवा का संकल्प लिए मोदी जी देश को आगे ले जा रहे और हम बतौर कार्यकर्ता उन्हें अपना सहयोग देकर और मजबूत बनाने का कार्य करते रहेंगे। उन्होंने आगे कहा की देश को यह संदेश दिया जा रहा कि भाजपा सर्वजन हिताय के सपने को आगे लेकर जाने वाली एकमात्र पार्टी है सर्वे भवंतु सुखिनाः के अमृत वाक्य को इस अमृतकाल में साकार करने का लक्ष्य लेकर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश को लगातार विश्व पटल पर शीर्ष पर बनाए हुए है। उन्होंने अंत में कहा की मोदी जी के जन्मदिन पर बाबा विश्वनाथ से उनके स्वास्थ्य पूर्ण जीवन और दीर्घायु बने रहने की कामना हैं। वही थानागद्दी में समाजसेवी सुनील शर्मा और शिक्षक पंकज कुमार मिश्रा ने मोदी जी के जन्मदिन पर विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया। माँ मालती विद्यालय प्रांगड़ और बाजार में छायादार पौधे लगाए गए। केराकत में पूर्व विधयाक दिनेश चौधरी ने सरकारी हॉस्पिटल केराकत में मरीजों को फल वितरित कर मोदी जी का जन्मदिन मनाया।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें