हाईस्कूल के छात्र की मौत के राज से हटा पर्दा,पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ मौत का राज

हाईस्कूल के छात्र की मौत के राज से हटा पर्दा,पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ मौत का राज

जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र के सेमरहो गांव निवासी हाईस्कूल के छात्र की विद्यालय से घर लौटते समय हुई मौत के मामले में सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई। इसमें छात्र के सिर में गहरी चोट के चलते मौत होना बताया गया है।

वहीं विद्यालय की सुरक्षा को देखते हुए पीएसी तैनात कर दी गई है। बहरहाल पोस्टमार्टम में चोट के निशान मिलने से घटना के पीछे के पहलु जानने के लिए पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ रही है।
सेमरहो गांव निवासी हीरालाल सरोज का 16 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार सरोज बंधवां बाजार स्थित कंचन बालिका इंटर काॅलेज में हाईस्कूल का छात्र था। शनिवार को स्कूल में छुट्टी के बाद गेट के पास गिरने से उसकी मौत हो गइऱ्ई। परिजन छात्र को प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहे थे। जबकि स्कूल प्रशासन साइकिल से गिरकर मौत होना बता रहा था। बाद में लोगों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष मीरगंज उदय प्रताप सिंह के समझाने बुझाने पर भी परिजन नहीं माने तो उच्चाधिकारियों को बुलाया गया। जिसके बाद एसडीएम मछलीशहर राजेश चौरसिया व सीओ अतर सिंह मौके पर पहुंचे और विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामला शांत कराया। करीब तीन घंटे बाद जाम समाप्त हो सका था। पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सोमवार को स्कूल में बच्चे भी नहीं आए। स्कूल पूरी तरह बंद रहा। पीएसी के जवान भी स्कूल परिसर डटे हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष मीरगंज उदय प्रताप सिंह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में सिर में चोट से मौत होना बताया गया है। इसी आधार पर आगे की कार्यवाही की जा रही है। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने