आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र के फुलहरा गांव की एक महिला की उसके मानसिक रूप से बीमार पुत्र ने जान ले ली। बहनों ने पड़ोसी के घर में भाग कर जान बचाई। फुलहरा गांव निवासी एक युवक विगत कुछ दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रहा है।
वह उल जलूल हरकत करता रहता था। रविवार की रात वह अचानक घर में मौजूद अपनी बहनों व मां को मारने-पीटने लगा। जान बचा कर मां कौशिल्या (47) बाहर
भागी तो बहनों ने पड़ोसी के घर में घुस कर अपनी जान बचाई। वह युवक मां के पीछे दौड़ा और पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। कौशिल्या को जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने उसे हॉयर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सोमवार को वहां से भी रेफर कर दिया गया। परिजन उसे सदर अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान सोमवार की रात 12 बजे मौत हो गई। मां की हत्या करने वाला पुत्र फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें