आजमगढ़। शातिर अपराधियों की एसपी ने एक बार फिर नकेल कसी है। 10 शातिर अपराधियों की मंगलवार को हिस्ट्रीशीट खोली गई है। जिसमें हत्या, गोवध, चोरी, मारपीट, अपमिश्रित शराब आदि से जुड़े अपराधी शामिल हैं।
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि जिन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। उसमें मिंटू उर्फ फहीम निवासी पठानटोला थाना सरायमीर, सुनील यादव निवासी ओहदपुर, थाना सरायमीर, साबीर निवासी नेवादा थाना फूलपुर, जियाउल निवासी मिश्रपुर चांदपुर, थाना महराजगंज, नजरे आलम उर्फ शेरू निवासी राजापुर माफी, थाना अहरौला की गौवध में हिस्ट्रीशीट खोली गई है। वहीं प्रदीप चौहान निवासी हाफिजपुर थाना शहर कोतवाली, बैदुल्लाह उर्फ बरतुल्लाह उर्फ राजू उर्फ लंगड़ा निवासी कस्बा फूलपुर, थाना कोतवाली फूलपुर की चोरी में, कृष्णानंद विश्वकर्मा उर्फ मिंटू उर्फ मन्टू निवासी खरिहानी, थाना तरवां की हत्या में, राजदेव उर्फ देवानंद उर्फ देवा निवासी सेवटा, थाना जहानागंज की मारपीट में व पप्पू उर्फ बाबूलाल केवट निवासी सरदौला दरखौली बुढ़ानपुर केवटहिया, थाना रौनापार की अपमिश्रित शराब मामले में हिस्ट्रीशीट खुली है। साभार ए यू।
![]() |
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़, अनुराग आर्य |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें