जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के नईगंज इलाके में मंगलवार की देररात एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मरीज की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के कर्मियों की पिटाई कर दी। इससे आक्रोशित होकर शहर के प्राइवेट चिकित्सकों ने नईगंज में जाम कर दिया।
पुलिस ने काफी देर तक चिकित्सकों को समझने का प्रयास किया।
नगर के नईगंज में एक न्यूरो चिकित्सालय में उपचार के लिए एक मरीज को भर्ती किया गया था। इस दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के करीब दो कर्मचारियों की पिटाई कर दी। हंगामा बढ़ा तो मौके पर पुलिस पहुंच गई। अस्पताल के चिकित्सक व जिम्मेदारों का आरोप है कि पुलिस ने जानबूझकर मारपीट करने वालों को वहां से भगा दिया। इसके बाद आक्रोशित चिकित्सकों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंचे लाइन बाजार थाना अध्यक्ष संजय वर्मा ने चिकित्सकों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें