जौनपुर समेत 13 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) सेंटर ऑफ एक्सीलेंस रूप में होंगे विकसित,देखे नाम

जौनपुर समेत 13 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) सेंटर ऑफ एक्सीलेंस रूप में होंगे विकसित,देखे नाम

लखनऊ। लखनऊ समेत 13 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) सेंटर ऑफ एक्सीलेंस रूप में विकसित किए जाएंगे। इसके लिए प्रति डायट 15 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। प्राथमिक विद्यालयों की क्रियाशीलता बढ़ाने के लिए सरकार 70 जिलों की डायट को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने जा रही है।

पहले चरण के तहत लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, जौनपुर, कानपुर नगर, अलीगढ़, झांसी, इटावा, लखीमपुर खीरी, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर व सहारनपुर का चयन किया गया है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक डॉ. पवन सचान ने बताया कि इन डायट में स्मार्ट क्लास, आधुनिक प्रयोगशाला, डिजिटल पुस्तकालय समेत अन्य सुविधाओं का प्रयोग आधुनिक नवाचार व अनुसंधान करने में किया जाएगा। इससे बच्चों को काफी फायदा मिलेगा। साभार जे.आई।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने