पुलिस ने एक करोड़ बीस लाख रुपये की हेरोइन के साथ 4 अन्‍तर्राज्‍यीय तस्करों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने एक करोड़ बीस लाख रुपये की हेरोइन के साथ 4 अन्‍तर्राज्‍यीय तस्करों को किया गिरफ्तार

गाजीपुर। जिले की पुलिस ने कथित रूप से अन्‍तर्राज्‍यीय स्तर पर तस्करी में लिप्त चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक किलो 170 ग्राम हेरोइन बरामद की। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ बीस लाख रुपये आंकी गयी है।

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने बताया कि रामपुर मांझा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जितेंद्र कुमार तथा स्वाट टीम के प्रभारी रामाश्रय राय की टीम ने सोमवार को जांच के दौरान एक सफारी गाड़ी को रोका और तलाशी लेने पर उसमें से एक किलो, 170 ग्राम हेरोइन बरामद की।

उन्होंने बताया कि वाहन में सवार राजस्थान के रहने वाले मनोहर लाल व दुर्गा लाल तथा गाजीपुर जिले के देवकली के रहने वाले राजेश सिंह यादव और अंकित सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। इनका एक साथी सुभाष मौके से फरार हो गया।

पुलिस अधीक्षक सिंह ने आरोपियों से की गई पूछताछ के आधार पर बताया कि ये लोग राजस्‍थान से हेरोइन लाकर बेचते थे। एसपी सिंह के अनुसार, बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ बीस लाख रुपये है।
एसपी ने बताया कि चारों तस्करों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। साभार डीएन।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने