बर्तन व्यवसायी की दुकान पर 'एसआईबी' की रेड,टैक्स की कमी पाए जाने पर 15 लाख रुपये वसूले

बर्तन व्यवसायी की दुकान पर 'एसआईबी' की रेड,टैक्स की कमी पाए जाने पर 15 लाख रुपये वसूले

शाहगंज (जौनपुर)। स्पेशल इनवेस्टिगेशन ब्यूरो (एसआईबी) वाराणसी की टीम शुक्रवार की दोपहर बिना बताए कोतवाली चौक स्थित व्यापारी के प्रतिष्ठान पर पहुंची। इसकी जानकारी देररात तक लोगों को हुई। इस दौरान बर्तन व्यवसायी की दुकान समेत दो अवैध गोदामों पर छापा मारकर अभिलेखों की पड़ताल की।

टैक्स की कमी पाए जाने पर 15 लाख रुपये अर्थदंड की वसूली की गई। इस कार्रवाई से व्यापारियों में खलबली मच गई।
स्पेशल इनवेस्टिगेशन ब्यूरो (एसआईबी) वाराणसी की टीम ने शुक्रवार की दोपहर पूर्वी कौडिया मोहल्ला निवासी आशुतोष जायसवाल के कोतवाली चौक स्थित रितेश बर्तन भंडार फर्म पर डिप्टी कमिश्नर अनिल हरित के नेतृत्व में पहुंची। यहां करीब नौ घंटे तक अभिलेखों व टैक्स की जांच पड़ताल हुई। व्यापारी के दो ऐसे गोदाम पर कार्रवाई की गई जो अभिलेखों में दर्ज नहीं थे। दोपहर एक बजे से रात तकरीबन 11 बजे तक चली जांच पड़ताल में अधिकारियों ने गोदाम से भारी मात्रा में बर्तन समेत काफी दस्तावेज बरामद कर 15 लाख रुपये अर्थदंड वसूली हुई। साथ ही महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में लेकर टीम देर रात लौट गई। व्यापारी के यहां अचानक पहुंची एसआईबी वाराणसी की टीम द्वारा दुकान के भीतर रखे दस्तावेज व अवैध रूप से बनाए गए गोदाम तक सटीक रुप से पहुंचना। पूरे दिन व्यापारियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
इस संबंध में एसआईबी के डिप्टी कमिश्नर अनिल हरित ने बताया कि दुकान पर छापा मारने के दौरान अभिलेखों की जांच में टैक्स की कमी पाई गई, जिसपर 15 लाख रुपये अर्थदंड वसूला गया। साथ ही दो गोदाम पर गए जिनका कोई सरकारी पंजीकरण नहीं था, ऐसे में वह अवैध ढंग से चल रहे हैं। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने