विभिन्न मामलो में फरार चल रहे दर्जन भर बदमाशो पर एसपी ने इनाम किया घोषित,देखे सूची

विभिन्न मामलो में फरार चल रहे दर्जन भर बदमाशो पर एसपी ने इनाम किया घोषित,देखे सूची

आजमगढ़। शातिर अपराधियो की एसपी ने एक बार फिर नकेल कसी है। विभिन्न मामलो में फरार चल रहे दर्जन भर बदमाशो को एसपी ने शनिवार को इनमिया अपराधी बना दिया है। छह को 25-25 तो छह को 15-15 हज़ार का इनामी घोषित किया गया है।

एसपी अनुराग आर्य के अनुसार गैंगस्टर एक्ट वहत्या के अलग-अलग मुकदमें में वांछित/फरार 12 अभियुक्तों पर इनाम घोषित किया गया है। इनमे थाना कोतवाली पर गैंगेस्टर एक्ट में वांछित राकेश मल्लाह उर्फ गुड्डू साहनी, रवि निषाद निवासी राहुल नगर मडया, फूलपुर कोतवाली पर गैंगस्टर एक्ट में वांछित/फरार रमेश यादव निवासी अमरेथू, दीदारगंज थाना पर गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार अभियुक्त श्याम बचन उर्फ अन्तू निवासी आरार थाना गम्भीरपुर, मेहनाजपुर थाना पर वांछित/फरार चल रहें योगेश यादव निवासी रामपुर जमीन पाल्हन व सुधीर यादव निवासी भद्रसेन थाना सादात जनपद गाजीपुर

25-25 हज़ार का इनाम घोषित किया गया है। वही मोहम्मद सलीम नट, मोहम्मद अली पुत्र जलील अहमद निवासी मोहम्मदपुर बाबूपुर थाना कोपागंज जनपद मऊ, संदीप गुप्ता उर्फ आशीष गुप्ता निवासी करीमाबाद थाना कोपागंज जनपद मऊ, कलीम, तबरेज निवासी मुडियार थाना कोतवाली फूलपुर, अनीस निवासी नौहरा थाना दीदारगंज पर 15-15 हज़ार का इनाम घोषित किया गया। साभार ए यू।

अनुराग आर्य ,पुलिस अधीक्षक आजमगढ

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने