जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस टीम के सहयोग से 21 लाख 99 हजार पांच सौ रुपया नगदी के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। जौनपुर जंक्शन के निकट से पकड़े गए दोनों चोरों के पास से तमंचा व चोरी करने वाले सारे उपकरण भी बरामद किए गए।
मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों का चालान न्यायालय भेज दिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश गौतम ने शनिवार को पुलिस लाइन में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि थाना कोतवाली में 20 सितम्बर को सुवाष चन्द्र चौरसिया ने सूचना दी कि उनके फर्म मिश्रीलाल एण्ड सन्स निकट कोतवाली चौराहा में चोरी हो गयी। सूचना पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। चोरी की घटना का शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र, निरीक्षक रमेश कुमार यादव व चौकी प्रभारी पुरानी बाजार आफताब आलम की साझा टीम लगी थी कि सर्विलांस की मदद से पता चला कि घटना को अंजाम देने वाले जौनपुर के रेलवे गोदाम रोड मोहल्ला भण्डारी के पास मौजूद है। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए मौके से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने अपना नाम अमन मौर्या पुत्र किशू मौर्या निवासी बेलगहन थाना सिकरारा व अनिल यादव उर्फ लालू पुत्र कमला प्रसाद यादव निवासी सलोनी महिमापुर थाना गौराबादशाहपुर बताया। दोनों के पास से 21 लाख 99 हजार 500 रुपये व 15 पैकेट सिगरेट , 2 पैकेट गुटका , 15 पेन , 1 पैन कार्ड , 1 आधार कार्ड व 6 वर्क बील रसीद व घटना में प्रयुक्त एक छेनी तथा तमंचा 315 बोर पुलिस अधीक्षक ने वर्कआउट करने वाली टीम को 10 हजार के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। साभार एचटी।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें