गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के फाक्सगंज आदर्श बाजार के पास दो दिन पहले दिनदहाड़े बाइक सवार दुधिया सिंहासन यादव की हत्या का खुलासा पुलिस ने शनिवार को किया। एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि हत्या की वजह प्रधानी को लेकर चल रही तनातनी है।
गिरफ्तार किए गए नामजद आरोपी और मृतक गांव की राजनीति में एक-दूसरे के विरोधी थे। फिलहाल, प्रधान समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि विवेचना में कई और लोगों के भी नाम सामने आए हैं।करंडा थाना क्षेत्र के बक्सा गांव निवासी सिंहासन यादव (48) दूध बिक्री कर परिवार का जीविका चलाते थे। प्रतिदिन की तरह वह बाइक पर दूध का बाल्टा लेकर सुबह लगभग आठ बजे शहर की ओर जा रहे थे। फाक्सगंज आदर्श बाजार के पास पहले से घात लगाए हमलवारों ने दूधिया के सिर पर लकड़ी के पटरे से हमला हत्या कर दी थी। मामले में परिजनों ने हत्यारोपी ग्राम प्रधान मोती यादव, रामशीष यादव, दीपक यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस की विवेचना में नामजद आरोपियों के अलावा उपेंद्र यादव निवासी मड़हुआ सकरा थाना कोतवाली, जामवन्त यादव निवासी ग्राम बक्सा थाना करण्डा, अजय सिंह यादव उर्फ घन्टू निवासी ग्राम खिजिरपुर और गणेश गुप्ता निवासी ग्राम खिजिरपुर थाना करण्डा गाजीपुर की संलिप्तता पाई गई, जिनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया। एएसपी सिटी के मुताबिक मोती यादव, रामाशीष यादव , दीपक सिंह यादव निवासीगण ग्राम बक्सा थाना करण्डा को ग्राम जंजीरपुर (अहिरपुरवा) के पास से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में यह बात सामने आई कि मृतक के परिवार के बीच लंबे समय से तनातनी चली आ रही है। दोनों प्रधान पद के चुनाव में भी एक-दूसरे के खिलाफ भी थे। दोनों पक्षों में छोटी-छोटी बातों को लेकर भी विवाद होता था। मामले में मुकदमा भी दर्ज हो चुका है। घटना के दो दिन पहले भी विवाद हुआ था। साभार ए यू।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें