झांसी। पत्नी शालिनी मिश्र पर जानलेवा हमला करने के आरोप में जेल पहुंच चुके दारोगा शशांक मिश्र की गुरुवार को एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसमें वह दहेज में रुपयों से भरा थाल थामे हुए दिखाई पड़ रहे हैं।
थाल में करीब 25 लाख रुपये रखे हुए हैं। इसके अलावा दारोगा के भाई का भी एक ऑडियो वायरल हुआ। इसमें वह शालिनी के पिता से 50 सोने की अंगूठी समेत ब्रासलेट की मांग करता सुनाई पड़ रहा है। उधर, पुलिस ने इस मामले में अन्य पक्षों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं।
आठ अक्तूबर की आधी रात तत्कालीन बंगरा पुलिस चौकी इंचार्ज शशांक मिश्र ने सर्विस पिस्टल से गोली मारकर पत्नी शालिनी मिश्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। शालिनी को आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। इस मामले में शालिनी के पिता अखिलेंद्र रावत ने नवाबाद थाने में दरोगा शशांक समेत उसकी मां, भाई शिवांक, बहन, बहनोई के खिलाफ धारा-498 ए, 120-बी, 307 समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया। गुरुवार को सुसरालजनों ने शशांक के शादी के समय की एक फोटो वायरल कर दी। इसमें शशांक दहेज में मिले रुपयों से भरे थाल को थामे नजर आ रहे हैं। थाल में 25 लाख रुपये बताए जा रहे हैं।
इसके अलावा 12 तोले सोने के आभूषण भी हैं। वहीं, एक ऑडियो भी वायरल हुआ। करीब 1:22 सेकेंड के इस ऑडियो में शशांक के भाई शिवांक और अखिलेंद्र के बीच बातचीत है। इसमें शिवांक शादी में 50 सोने की अंगूठी देने की बात की याद दिलाते हुए इसे जल्द देने की बात कह रहा है हालांकि इस बात पर दोनों के बीच गरमा-गरमी भी होती है। वहीं, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है आरोपी दरोगा के खिलाफ पहले से ही इन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। मामले की छानबीन कराई जा रही है। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें