प्रधानमंत्री नि:शुल्क खाद्यान्न योजना में 25 कुंतल खाद्यान्न गबन करने वाले कोटेदार के खिलाफ केस दर्ज

प्रधानमंत्री नि:शुल्क खाद्यान्न योजना में 25 कुंतल खाद्यान्न गबन करने वाले कोटेदार के खिलाफ केस दर्ज

जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के भुवालापट्टी गांव निवासी पूर्व कोटेदार पर 25 कुंतल खाद्यान्न के गबन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। सप्लाई इंस्पेक्टर रत्नेश श्रीवास्तव ने बताया कि गांव के कोटेदार विजयबहादुर का कोटा कुछ माह पूर्व अनियमितता में निरस्त कर दिया गया था।

उस समय उसके कोटे पर लगभग 20 कुंतल चावल तथा 5 कुंतल सरकारी गेंहू बचा हुआ था।यह प्रधानमंत्री नि:शुल्क खाद्यान्न योजना का खाद्यान्न था।कोटेदार को कई बार ऊक्त खाद्यान्न को वापस विभाग को देने को कहा जा रहा था।उसके बावजूद उसने वह खाद्यान्न वापस नही किया।जब मौके पर जाकर देखा गया तो खाद्यान्न नही था।पूर्ति निरीक्षक रत्नेश श्रीवास्तव ने उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया।थाने पर तैनात निरीक्षक हरिनारायण पटेल ने बताया कि आरोपी के ऊपर 3/7 ई सी (आवश्यक वस्तु अधिनियम)के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने