रेलवे क्रासिंग पार करते समय ट्रेन की चपेट मे आने से महिला की मौत,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

रेलवे क्रासिंग पार करते समय ट्रेन की चपेट मे आने से महिला की मौत,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के सिधौना स्थित रेलवे क्रासिंग पार करते समय शुक्रवार को एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शादियाबाद थाना क्षेत्र की नगीना देवी (55) पुत्री रेहाना के घर अमेहता गांव आई हुई थीं। पुत्री की तबियत पिछले एक सप्ताह से खराब चल रही थीं, जिसे देखने के लिए उसके घर पहुंची थीं। वह किसी कार्य से सिधौना बाजार गई और रेलवे लाइन क्रॉस कर रही थी। इसी दौरान औड़िहार के तरफ वाराणसी की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रेन के इंजन की चपेट में आने से मौत हो गई। परिजनों के रोने- बिलखने से चीख- पुकार मच गई। थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने