व्यक्तिगत जमीन पर सामुदायिक शौचालय बनाने पर DM ने जताई नाराजगी,प्रधान सचिव से होगी वसूली

व्यक्तिगत जमीन पर सामुदायिक शौचालय बनाने पर DM ने जताई नाराजगी,प्रधान सचिव से होगी वसूली

जौनपुर। विकास खंड रामनगर के ग्राम पंचायत डेड़ारपुर में शुक्रवार को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में जनचौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं की जमीनी हकीकत की जानकारी ली।

उन्होंने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि गांव में विद्युत कनेक्शन बहुत कम है, इसलिए विद्युत विभाग प्रर्वतन की कार्यवाही करें। उन्होंने ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्ध, विद्युत आपूर्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। गांव में व्यक्तिगत जमीन पर सामुदायिक शौचालय बना दिए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्कालीन सचिव एवं ग्राम प्रधान से धन वसूली करने के निर्देश दिए। शौचालय निर्माण की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि एक टीम बनाकर गांव में बने शौचालयों का सत्यापन कराए।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि आवास के नाम पर कोई भी व्यक्ति अतिरिक्त पैसे की मांग करता है तो उसकी सूचना दे, ताकि पैसा मांगने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जा सके। पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान लंपी वायरस के टीकाकरण के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त की जिस पर ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि टीका नहीं लगाया गया है। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पशुधन प्रसार अधिकारी पंकज पटेल एवं मोबाईल यूनिट के चिकित्सक को निलंबित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने तत्काल शत-प्रतिशत टीकाकरण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, जिला विकास अधिकारी वीके यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय पाडेंय, जिला कार्यक्रम अधिकारी आरपी सिंह सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। वहीं निगोह में आयोजित चौपाल में आंगनबाड़ी केंद्र में एक्सपायरी डेट चना का दाल वितरण को लेकर ग्रामीणों ने बीडीओ से शिकायत की। बरसठी सीडीपीओ प्रशांत सिंह ने कहा कि भदराव गांव में डेट एक्सपायरी दाल वितरित होने की जानकारी बीडीओ ने दी गई है। उसकी जांच की जाएगी यदि ऐसा है तो संबंधित को लिखा जाएगा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. तूलिका शर्मा ने बताया कि खाने की सामग्री की डेट एक्सपायरी नहीं होती, डेट एक्सपायरी के बाद उसकी गुणवत्ता कम हो जाती है। डेट बैल्यू खत्म होने के बाद सामग्री वितरित करना गलत है। इसकी जांच की जाएगी। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने