जिस थाने में थी तैनाती उसी के हवालात में गुजारना पड़ा दिन,जानिए 2 पुलिसकर्मी के गिरफ्तारी की कहानी

जिस थाने में थी तैनाती उसी के हवालात में गुजारना पड़ा दिन,जानिए 2 पुलिसकर्मी के गिरफ्तारी की कहानी

बिजनौर । जिले के नूरपुर क्षेत्र में रिश्वत लेने के आरोप में दो पुलिसकर्मियो को बुधवार को निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक राम अरज ने बताया कि 29 सितंबर को पुलिस ने रामनगर मुहल्ले के राहुल नामक एक युवक को शराब पीकर हंगामा करते हुए पकड़ा था।
अरज के मुताबिक राहुल के भाई अंकित ने पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन से शिकायत की कि मुख्य आरक्षी पुरूषोत्तम और आरक्षी अनुज कुमार ने उसके भाई को छोड़ने के लिये तीन हजार रुपये रिश्वत ली है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीन अक्टूबर को अंकित की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया तथा उन्हें आज निलंबित करके गिरफ्तार कर लिया गया ।

उन्होंने बताया कि चांदपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी को मामले की जांच सौंपी गयी है तथा इस प्रकरण में नूरपुर के थाना प्रभारी की भूमिका की भी जांच की जा रही है। साभार डीएन।

पकड़े गए दोनों आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने