जमीन की पैमाइश करने गई राजस्व टीम पर हमला करने वाले 35 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,8 गिरफ्तार

जमीन की पैमाइश करने गई राजस्व टीम पर हमला करने वाले 35 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,8 गिरफ्तार

जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के भुलनडीह गांव में जमीन की पैमाइश करने गई राजस्व टीम पर साजिश के तहत किए गए पथराव के मामले में पुलिस ने नायब तहसीलदार हुसैन अहमद की तहरीर पर35 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आठ को गिरफ्तार कर लिया।

दर्ज मुकदमें में तीन साजिशकर्ता, बारह ज्ञात व बीस अज्ञात है।पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान न्यायालय भेज दिया। नायब तहसीलदार द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर पुलिस ने साजिशकर्ता के आरोप में भुलनडीह गांव निवासी सभा संचालक दुर्गा यादव पुत्र संपत,उनकी पत्नी लीला देवी व दामाद प्रशांत यादव उचौरी,खानपुर,गाजीपुर इसके अलावा कैलाश पुत्र श्रवण निवासी कछवन, कमलेश गौतम पुत्र सतिराम व महेंद्र गौतम पुत्र श्रीनाथ निवासी अटहरपार, सुरेंद्र राम पुत्र रामराज निवासी रेहारी, प्रीति शिबू पुत्री दुर्गा यादव,मनीष यादव पुत्र दुर्गा, जय प्रकाश यादव पुत्र संपत, अभिषेक यादव पुत्र जय प्रकाश,विजय मौर्य पुत्र रामलाल निवासी भुलनडीह,सोनू यादव पुत्र राजनाथ निवासी गाजीपुर, रजनीश पुत्र विजय प्रताप व विजय प्रताप पुत्र जयराम निवासी खुज्झी व बीस अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर महेन्द्र गौतम, कमलेश गौतम, जय प्रकाश यादव,अभिषेक यादव, सोनू यादव,विजय मौर्य,रजनीश व विजय प्रताप को दबिश देकर रात्रि में गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान न्यायालय भेज दिया।

यह है मामला: गांव में ईशाई धर्म को मानने वाले लोग एक हाल बनवाए हैं। जिसका कुछ हिस्सा ग्राम समाज की जमीन में है। लोगों ने शिकायत किया था। शिकायत के आधार पर राजस्व विभाग के लोग पैमाइश के लिए गए थे। लौटते समय साजिश के तहत गांव के मनबढ़ो ने पथराव कर दिया। जिसमें लेखपाल समेत दो लोग घायल हो गए थे। वाहन का शीशा भी टूट गया था। साभार एचटी।

पकड़े गए 8 आरोपी 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने