मकान में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़,मकान मालकिन सहित चार महिला और चार युवक गिरफ्तार

मकान में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़,मकान मालकिन सहित चार महिला और चार युवक गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के अलमासपुर में टाॅवर वाली गली में एक मकान में देह व्यापार का धंधा पकड़ा गया। पुलिस ने मकान मालकिन सहित चार महिलाओं और चार युवकों को गिरफ्तार किया है।

मुकदमा दर्ज कर सभी का चालान कर दिया गया।

सीओ नई मंडी हेमंत कुमार ने बताया कि अलमासपुर स्थित एक मकान में देह व्यापार का धंधा चलने की काफी दिनों से सूचना मिल रही थी। पुख्ता जानकारी जुटाने के लिए खुफिया तंत्र को लगाया गया था।

वहीं, शुक्रवार को सूचना की पुष्टि हो गई। इसके बाद एसडीएम सदर परमानंद झा व उन्होंने नई मंडी कोतवाली प्रभारी बबलू कुमार व एएचटीयू टीम प्रभारी डीएम सिंधू के साथ अलमासपुर में टॉवर वाली गली में एक मकान में छापा मारा तो वहां से चार महिलाओं और चार युवकों को पकड़ा गया।

इसके बाद टीम सभी को कोतवाली ले आई। सीओ ने बताया कि आरोपी युवक शेर नगर निवासी अंकित, रहमतनगर भोपा निवासी धर्मेंद्र, बिलासपुर निवासी रमन व दिवाकर हैं। गिरफ्तार महिलाओं में मकान मालकिन भी शामिल है।

पुलिस को मौके से तीन मोबाइल और 3200 रुपये भी मिले हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने