बीजेपी सांसद ने महिला विधायक का पहले हाथ छुआ, फिर पकड़ लिया कंधा;विरोध करने पर दबाने लगे कंधा,देखे वीडियो

बीजेपी सांसद ने महिला विधायक का पहले हाथ छुआ, फिर पकड़ लिया कंधा;विरोध करने पर दबाने लगे कंधा,देखे वीडियो

अलीगढ़ । जिले में भाजपा के एक कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में अलीगढ़ से सांसद सतीश गौतम और शहर विधायक मुक्ता राजा आसपास बैठे नजर आ रहे हैं।

वीडियो में सांसद महिला विधायक से हंसी-मजाक करते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान सांसद महिला विधायक का हाथ पकड़ लेते हैं, जिसका महिला विधायक विरोध करती हैं। महिला विधायक की नाराजगी देखकर सांसद उनका कंधा दबाने लगते हैं। सांसद की इस हरकत को देखकर महिला विधायक अपनी कुर्सी ही बदल लेती हैं। सांसद की इस हरकत का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और फिर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।

भाजपा के कार्यक्रम में पहुंचे थे सांसद और विधायक

कोल विधानसभा सीट से विधायक अनिल पाराशर की ओर से पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का आयोजन श्रीराम बैंक्वेट हॉल में किया गया था। इसमें योगी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी आए थे। इनके अलावा कार्यक्रम में सांसद सतीश गौतम और अलीगढ़ शहर से विधायक मुक्ता राजा भाग लेने पहुंचे थे। दोनों नेता मंच पर पास में ही बैठे थे। इसी दौरान सांसद ने विधायक के हाथ पर हाथ रख दिया। इस पर विधायक ने विरोध जता दिया। विधायक की नाराजगी देखकर कुर्सी पर बैठे सांसद ने महिला विधायक के कंधों को दबा दिया। सांसद की हरकतों को देखकर महिला विधायक ने अपनी कुर्सी ही बदल ली। इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो वायरल होने के बाद बोले सांसद, विधायक से मेरा मां-बेटे जैसा रिश्ता

सोशल मीडिया पर सांसद और महिला विधायक को लेकर तरह-तरह की टिप्पणी का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सांसद और विधायक दोनों के हास-परिहास करते नजर आ रहे हैं। वीडियो को लेकर तमाम तरह कि टिप्पणियां सोशल मीडिया पर आनी शुरू हो गईं। राजनीतिक खेमों में भी इस वीडियो को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं। भाजपा के कुछ नेताओं ने इसको लेकर कमेंट भी किए। जिसमें लिखा गया कि अलीगढ़ की राजनीति किस स्तर तक जाएगी। इसका जीता जागता उदाहरण सांसद व शहर की विधायक को लेकर तैयार की गई प्रायोजित वीडियो है। जिसमें मां-बेटे व भाई-बहन का रिश्ता खोजने की जगह कितनी नीच सोच के साथ वायरल किया जा रहा है। उधर सांसद ने भी कहा कि शहर विधायक से उनका रिश्ता मां-बेटे जैसा है। इस रिश्ते को एक वीडियो के माध्यम से जिस तरह से प्रदर्शित किया गया है। उसको लेकर दुख होता है। साभार एचटी।

देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/ssrajputINC/status/1707727106443186242?t=6G8lqEF_UZNvaTHoDeqq9Q&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने