गाजीपुर। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को टैबलेट उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके तहत शासन की ओर से जिले को 3696 टैबलेट उपलब्ध करा दिया गया है। इनके सत्यापन का कार्य पूरा होने के बाद इनका वितरण सोमवार से विद्यालयों में होगा।
मालूम हो कि पहले चरण में जिले के नगर क्षेत्र सहित 17 ब्लाकों के परिषदीय विद्यालयों के 3696 शिक्षकों को टैबलेट वितरित किया जाएगा। जिन स्कूलों को दो टेबलेट मिलेगा, वहां एक टैबलेट प्रधानाध्यापक को और दूसरा स्कूल के वरिष्ठ सहायक अध्यापक को दिया जाएगा। जबकि जिन स्कूलों को एक टैबलेट मिलेगा, उसे प्रधानाध्यापक को दिया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि योजना के तहत जिले के लिए 3696 टैबलेट उपलब्ध हो गया है। सत्यापन के बाद नियमानुसार सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं एक सहायक अध्यापक को टैबलेट वितरित किया जाएगा। साभार ए.यू।
![]() |
हेमंत राव, बीएसए गाजीपुर |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें