डीएम ने निर्माणाधीन अस्पताल में घटिया सामग्री इस्तेमाल होने पर जेई पर मुकदमा दर्ज कराने का दिया निर्देश

डीएम ने निर्माणाधीन अस्पताल में घटिया सामग्री इस्तेमाल होने पर जेई पर मुकदमा दर्ज कराने का दिया निर्देश

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में जिला आयुष समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। करौदीकला के निर्माणाधीन अस्पताल में घटिया सामग्री का इस्तेमाल होने पर जिलाधिकारी ने यूपीपीसीएल के जेई पर मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया।

जिला आयुष अधिकारी डा.कमल ने बताया कि जनपद में सात चिकित्सालयों क्रमशः अकबरपुर, रतनपुर, भाऊपुर, सरायख्वाजा, करौदीकला, भगवानपुर, सुल्तानपुर में नवनिर्मित चिकित्सालय के भवन निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। करीब 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। यूपीपीसीएल द्वारा कार्य कराया जा रहा है। अन्य निर्माणाधीन अस्पतालों के निर्माण में गुणवत्ता के जांच के लिए एक कमेटी का गठन करने के निर्देश दिया। अस्पतालों में विद्युत कनेक्शन संबंधी समस्याएं आ रही है, झटपट पोर्टल से इसका आवेदन कराएं। आयुष अधिकारी ने बताया कि कि धरावं एवं मीरगंज में आयुर्वेदिक चिकित्सालय के निर्माण का प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। धनराशि आवंटित होते ही कार्य शुरू हो जाएगा। जनपद में 30 बेड आयुष एकीकृत चिकित्सालय का प्रस्ताव आगणन स्वीकृति के लिए मिशन निदेशक को भेजा गया है। इस चिकित्सालय का निर्माण सिकरारा में होना है। जनपद में होम्योपैथिक चिकित्सालय के निर्माण के लिए कुल 5 (राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय बदलापुर, गोपालपुर, पचेवरा, धैरइल, देवकली) के लिए भूमि प्राप्त हो चुकी है। इस मौके पर सीडीओ साई तेजा सीलम, पीडी जयकेश त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। साभार ए यू।

डीएम जौनपुर, अनुज कुमार झा 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने