आयुर्वेदिक स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा,पैसे का लालच देकर महिलाओं से कराया जा रहा था वेश्यावृत्ति

आयुर्वेदिक स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा,पैसे का लालच देकर महिलाओं से कराया जा रहा था वेश्यावृत्ति

वाकड़/पुणे। आयुर्वेदिक स्पा के नाम पर महिलाओं से वेश्यावृत्ति का धंधा कराने संबंधी मामले का एंटी हृयूमन ट्रैफिकिंग (एएचटी) पुलिस ने भंडाफोड़ किया है.

वाकड़ स्थित एक मॉल में आयुर्वेदिक स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे इस सेक्स रैकेट का खुलासा करने के साथ ही पुलिस ने वहां से दो महिलाओं को छुड़ाया. इस मामले में स्पा के संचालक, मालिक और मैनेजर सहित कुल 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई बुधवार की शाम करीब सवा 7 बजे विजन मॉल स्थित राया आयुर्वेदिक स्पॉ में की गई. इस बारे में एक महिला पुलिस अंमलदार ने स्पा के मैनेजर प्रदीप उर्फ जानवी शंकर जाधव (नि. वाकड़) के अलावा इसके संचालक सह मालिक प्रशांत रामचंद्र सोनवणे (नि. चौसाला, जि. बीड़) और सचिन रतन केदारी (नि. वाकड़) के खिलाफ वाकड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को वाकड़ स्थित विजन मॉल में एक आयुर्वेदिक स्पा सेंटर की आड़ में वेश्यावृत्ति का धंधा कराये जाने की सूचना अनैतिक मानव तस्करी निरोधक कंट्रोल रूम को मिली. तब पुलिस ने जाल बिछाते हुए एक नकली ग्राहक को राया आयुर्वेदिक स्पा नामक उक्त शॉप में भेजा. इस प्रकार मामले की पुष्टि करने के बाद पुलिस ने उक्त स्पा पर छापेमारी की कार्रवाई की तथा पैसे का लालच देकर वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेली गईं दो महिलाओं को वहां से छुड़ाया. आरोपी प्रदीप जाधव वहां मैनेजर बतौर काम करता था, जबकि अन्य दो आरोपी प्रशांत और सचिन उक्त स्पा के संचालक और मालिक हैं. इन पर पैसे का लालच दिखाकर महिलाओं को वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेलने का आरोप है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वाकड़ पुलिस मामले की जांच कर रही है. साभार आज का आनंद।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने