3 थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने मुठभेड़ में एक अन्तर जनपदीय शातिर लुटेरे को किया गिरफ्तार

3 थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने मुठभेड़ में एक अन्तर जनपदीय शातिर लुटेरे को किया गिरफ्तार

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर, मछलीशहर व बदलापुर की संयुक्त पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ में एक अन्तर जनपदीय शातिर लुटेरा गिरफ्तार किया गया। गोली बदमाश के पैर मे लगी है। पुलिस ने मौके से एक पिस्टल .32 बोर, दो जिन्दा कारतूस.लूट का छह हजार रुपया नगद बरामद किया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर राजाराम द्विवेदी पुलिस चौकी सतहरिया के पास मौजूद थे। कुछ देर में प्रभारी निरीक्षक थाना बदलापुर व थानाध्यक्ष मछलीशहर आ गए। अपराधियो तथा अपराध के रोकथाम के सम्बन्ध में बात कर रहे थे कि तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि दो मोटरसाइकिलो से पांच बदमाश अपराध करने के उद्देश्य से फतनपुर बाजार से सूरजापुर बाजार होकर मधुपुर के रास्ते होते हुए बीकासराय जाने वाले मार्ग से होकर पवारा होते हुए मछली शहर की तरफ जाने वाले है। सूचना पर मधुपुर से होकर बीकासराय जाने वाले मार्ग के पास पहंुच कर पुलिस ने घेराबंदी कर दिया। थोड़ी देर बाद मधुपुर की ओर से दो मोटरसाइकिल आती दिखाई दी जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। दोनो मोटरसाइकिलो पर बैठे हुए बदमशों ने पुलिस बल के ऊपर फायर कर दिया। एक गोली थानाध्यक्ष मछलीशहर के पहने हुए बुलेटप्रूफ जैकेट पर बाए सीने पर लगी तथा एक गोली थानाध्यक्ष मुंगराबादशापुर के दाहिने कान के लौ के पास से सनसनाती हुई निकल गयी। इसके बाद बदमाश बाइक से भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया। बदमाशों ने फिर से फायरिंग कर दिया। इस बार गोली प्रभारी निरीक्षक बदलापुर के पहने हुए बुलेटप्रूफ जैकेट के अगले हिस्से में पेट के करीब लगी। जबाब में पुलिस की ओर से चलायी गयी गोली एक बदमाश को जा लगी। पैर में गोली लगने के कारण वह गिर पड़ा। मौके से चार बदमाश फरार हो गए। मौके पर गोली से घायल बदमाश ने अपना नाम प्रभाकर सिंह उर्फ आशू पुत्र अनिल सिंह निवासी चमरुपुर नन्दवत थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज बताया। अभियुक्त के पास से एक पिस्टल .32 बोर, दो कारतूस .32 बोर व 6 हजार नगद , एक मोबाइल तथा एक पल्सर मोटरसाइकिल बिना नम्बर की बरामद किया। घायल को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया। साभार एचटी।

पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने