गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के फाक्सगंज आदर्श बाजार के पास बृहस्पतिवार को घात हमलावरों ने दिनदहाड़े लकड़ी के पटरे से बाइक सवार दुधिया के सिर पर हमला कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
आक्रोशित ग्रामीणों एवं परिजनों ने घटना स्थल पर सुबह 8.30 बजे से गाजीपुर- करंडा मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद दोपहर 12 बजे जाम समाप्त कराया और शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बक्सा ग्राम प्रधान सहित चार लोगों के खिलाफ पुरानी रंजिश को लेकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। इधर परिजनों के रोने- बिलखने से गांव में चीख- पुकार मची रही। करंडा थाना क्षेत्र के बक्सा गांव निवासी सिंहासन यादव (48) दूध बिक्री कर परिवार का जीविका चलाते थे। प्रतिदिन की तरह वह बाइक पर दूध का बाल्टा लेकर सुबह लगभग आठ बजे दूध लेकर शहर की ओर जा रहे थे। फाक्सगंज आदर्श बाजार के पास पहले से घात लाए हमलवारों ने बाइक से जा रहे दूधिया के सिर पर लकड़ी के पटरे से हमला हत्या कर दी। जब- तक आस-पास के लोग मौके पर पहुंचते आरोपी मौके से फरार हो गए। जानकारी होते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और रोने- बिलखने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेने का प्रयास करने लगी, लेकिन परिजनों एवं ग्रामीणों ने शव को उठाने नहीं दिया। आक्रोशित ग्रामीणों एवं परिजनों ने सुबह 8.30 बजे कार्रवाई की मांग को लेकर गाजीपुर- करंडा मार्ग को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी और सीओ सिटी के समझाने- बुझाने पर दोपहर 12 बजे जाम समाप्त हुआ। तब- जाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इधर परिजनों ने बक्सा ग्राम प्रधान मोती यादव सहित चार लोगों के खिलाफ पुराने विवाद को लेकर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। सीओ सिटी गौरव कुमार ने बताया कि छानबीन जारी है। जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस संबंध में एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि समझा- बुझाकर जाम समाप्त कराने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुटी हुई है, जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। साभार एचटी।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें