जौनपुर । जिले के भुलनडीह गांव में बुधवार को सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए चर्चित जीवन ज्योति ईसाई धर्म प्रार्थना केंद्र को प्रशासन ने सात बुलडोजर की मदद से ढहवा दिया। कड़ी सुरक्षा के बीच प्रार्थना केंद्र तक जाने वाले रास्तों को सील भी कर दिया गया था।
शाम पांच बजे शुरू हुई कार्रवाई देर रात तक चलती रही। इस दौरान एसडीएम नेहा मिश्रा, एडिशनल एसपी बृजेश कुमार सहित सर्किल के सभी थानों की फोर्स मौजूद रही।
पिछले दिनों सरकारी जमीन पर कब्जे का प्रार्थना स्थल बनाये जाने की शिकायत हुई थी। राजस्व विभाग की टीम की पैमाइश में ग्राम समाज व समाधि की भूमि पर अवैध निर्माण की पुष्टि हुई। इसके बाद अवैध रूप से निर्मित प्रार्थना भवन गिराने के लिए प्रशासन ने नोटिस चस्पा कर दिया।
बुधवार को पहुंची टीम ने सात बुलडोजर की मदद से अवैध निर्माण गिराना शुरू कर दिया। कुल 11 बिस्वा में चारों तरफ बनी बाउंड्रीव\ल को गिराने के साथ हाल, कमरों के अलावा अन्य निर्माण कार्य तोड़ा गया। एसडीएम नेहा मिश्रा के नेतृत्व में सीओ गौरव शर्मा, नायब तहसीलदार हुसैन अहमद, थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह, राजस्वकर्मी, सर्किल के सभी थानों की फोर्स, पीएसी, दमकल कर्मियों के साथ पहुंचे थे। एसडीएम नेहा मिश्रा ने बताया कि अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चल रही है, जो भी अवैध निर्माण है सबको गिराया जाएगा।
ध्वस्तीकरण खर्च के रूप में वसूलेंगे 2.83 लाख
जीवन ज्योति ईसाई धर्म प्रार्थना केंद्र के ध्वस्तीकरण का खर्च भी प्रशासन केंद्र के संचालकों से वसूल करेगा। इसके लिए संचालकों को दो लाख 83 हजार रुपये खर्च का नोटिस दिया गया है। एसडीएम नेहा मिश्रा ने बताया कि शासन की व्यवस्था है कि किसी भी तरह के अवैध निर्माण का ध्वस्तीकरण यदि खुद से नहीं किया जाता है तो उसके ध्वस्तीकरण का खर्च भी संबंधित व्यक्ति से वसूला जाता है।
पैमाइश टीम पर पथराव के बाद आया चर्चा में
भुलनडीह गांव करीब एक पखवाड़े से सुर्खियों में बना हुआ है। जीवन ज्योति ईसाई धर्म प्रार्थना केंद्र को ग्राम समाज व समाधि स्थल की भूमि पर बने होने की उच्च स्तर पर शिकायत की गई थी। इसकी जांच व निस्तारण के लिए बीते 29 सितंबर को गांव में पैमाइश करने नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व टीम गई थी।
लौटते समय रास्ते में बाइकों पर सवार दो दर्जन से अधिक मुंह बांधे दबंगों ने टीम पर पथराव कर दिया। इसमें दो लेखपाल व चालक घायल हो गए थे। सरकारी वाहन का शीशा भी टूटा था। पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर 35 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साभार ए यू।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें