महिला चिकित्सक की लखनऊ में उपचार के दौरान मौत,प्लेटलेट्स था 40 हजार से नीचे

महिला चिकित्सक की लखनऊ में उपचार के दौरान मौत,प्लेटलेट्स था 40 हजार से नीचे

जौनपुर। नगर के टीबी अस्पताल मोहल्ला निवासी निजी अस्पताल की एक महिला चिकित्सक की बृहस्पतिवार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उनका प्लेटलेट्स काफी कम हो गया था।

उनके अस्पताल के लेखाकार के अनुसार, वाराणसी के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान हुई जांच में एनएस-वन पॉजिटिव पाया गया था।
मतापुर स्थित नीलकंठ अस्पताल की स्त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ डॉ. अल्का अग्रवाल (48) की तबीयत खराब हुई तो 22 अक्तूबर को जांच करायी गई। जांच में प्लेटलेट्स कम था। यहां उपचार के बाद जब आराम नहीं हुआ तो उनके परिवार के लोग वाराणसी के एक निजी अस्पताल ले गए। डॉ. अल्का के अस्पताल के लेखाकार मनोज शुक्ला ने बताया कि वाराणसी में उपचार के दौरान ही जांच हुई तो प्लेटलेट्स 40 हजार से नीचे आ गया था। एनए-वन जांच में पॉजिटिव रिपोर्ट आईं। वहां भी आराम नहीं होने पर मेदांता लखनऊ ले जाया गया, जहां बृहस्पतिवार को दिन में मौत हो गई। इनके पति डॉ. एससी अग्रवाल भी चिकित्सक हैं। सीएमओ डाॅ. लक्ष्मी सिंह का कहना है कि डा. अल्का अग्रवाल को बुखार आ रहा था। इलाज के लिए उन्हें मेदांता अस्पताल लखनऊ में भर्ती कराया गया था। उनकी मौत किन कारणों से हुई, इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है। परिवार के लोगों से बातचीत कर मौत के कारण की जानकारी की जाएगी। साभार ए यू।

डॉक्टर.अल्का अग्रवाल.फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने