बरेली। जिले के आर्य समाज अनाथालय के प्रबंधक ने कक्षा दो में पढ़ने वाली 8 साल की छात्रा के साथ अश्लील हरकत की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अनाथालय की वार्डन की तरफ से कोतवाली में प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
इसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रबंधक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
आर्य समाज अनाथालय में एक 8 वर्षीय बालिका कक्षा 2 में पढ़ती है. उसने अनाथालय में ही रहने वाली अपनी बड़ी बहन को प्रबंधक के द्वारा अश्लील हरकत की जानकारी दी थी. इसके बाद बड़ी बहन ने अनाथालय के प्रधान से शिकायत करने की कोशिश की. मगर, वह नहीं मिले. उन्होंने अनाथालय की वार्डन को पूरे मामले की जानकारी दी. कक्षा 2 की छात्रा ने बताया कि उसको ड्रेस के बहाने से प्रबंधक ने अपने कक्ष में बुलाया था. इसके बाद अश्लील हरकत की गई.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है, लेकिन शनिवार शाम को वार्डन रोली दुबे ने प्रबंधक ओमकार आर्य के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी प्रबंधक ओमकार आर्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 354, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 9, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 10 के तहत एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. साभार एलआर।
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/abhikidunia/status/1713232162374468066?t=kzItGvzyNKiyKURo3v4SQw&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें