जौनपुर। शाहगंज नगर के अयोध्या मार्ग स्थित दादर पुल के नीचे मामूली विवाद के चलते दो युवको ने एक युवक को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बीच बचाव करते हुए सूचना पुलिस को दिया।
पुलिस ने इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया।
सरपतहा थाना क्षेत्र के भिखनापुर गांव निवासी 40 वर्षीय उदय सिंह पुत्र सभाजीत वर्तमान पता सुरिस को शनिवार की देर रात अयोध्या मार्ग स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने नशे की हालत में धुत होकर गाली गलौज करने के दौरान बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने पीटकर गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त घायल युवक को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उक्त घायल की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। साभार एचटी।
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें