जौनपुर। सुजानगंज विकासखंड के ऊंचगांव में सरकारी सस्ते गल्ले राशन की दुकान की जांच के दौरान 87 क्विंटल खाद्यान्न गोदाम में उपलब्ध नहीं होने पर पूर्ति निरीक्षक ने कोटेदार के खिलाफ सुजानगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
पूर्ति निरीक्षक पद्माकर तिवारी ने बताया है कि सुजानगंज विकास खंड के ऊंचगांव में प्रेमनाथ सिंह सरकारी राशन की दुकान चलाते हैं। राशन की दुकान के निरीक्षण में वितरण के बाद में स्टॉक बचा 52 क्विंटल चावल और 35 क्विंटल गेहूं मौके पर गोदाम में नहीं उपलब्ध मिला। गांव के 48 लाभार्थियों ने अपने बयान में कहा कि दो-तीन माह से उन्हें कोटेदार ने खाद्यान्न नहीं दिया है। इस अनियमितता की जांच कर पूर्ति निरीक्षक सुजानगंज पद्माकर तिवारी व खाद्य अधिकारी योगेंद्र कुमार ने रिपोर्ट जिलाधिकारी अनुज कुमार झा को दी। जिलाधिकारी के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक ने बुधवार को थाने में तहरीर दी थी। इसी आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें