गाजीपुर। सैदपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अपर निदेशक स्वास्थ्य मंडल वाराणसी डॉ. मंजुला ने निरीक्षण किया। इस दौरान कर्मचारियों में अफरातफरी मची रही।उन्होंने केंद्र के उपस्थिति, स्टॉक रजिस्टर को देखा।
इमरजेंसी वार्ड की सफाई और संचालन की व्यवस्था देखने के बाद परिसर की साफ-सफाई और बिल्डिंग की मरम्मत के लिए निर्देश दिया। अधीक्षक दीपक पांडेय ने अस्पताल की समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि कैंपस और वार्ड की सफाई में स्वीपर की कमी होने से परेशानी हो रही है। कैंपस के अंदर सीवर के ब्लॉकेज के साथ ही बिल्डिंग की मरम्मत की मांग की।
अपर निदेशक ने बिल्डिंग की मरम्मत के लिए इस्टीमेट बनवाकर भेजने का निर्देश दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के बाद क्षेत्र के डहरा कला स्थित हेल्थ वेलनेस सेंटर का भी उन्होंने निरीक्षण किया। बिल्डिंग की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि ठेकेदार द्वारा कुछ दिन पूर्व ही हैंडओवर किए गए इस भवन में मानक के अनुरूप कार्य नहीं किया गया है। इसकी मरम्मत के लिए संबंधित को निर्देश दिया। साभार ए यू।
![]() |
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,सैदपुर,गाजीपु |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें