डाक्टरी की पढ़ाई कर रहे एमबीबीएस के छात्रों ने अस्पताल कर्मी की कर दी पिटाई,मचा हड़कंप

डाक्टरी की पढ़ाई कर रहे एमबीबीएस के छात्रों ने अस्पताल कर्मी की कर दी पिटाई,मचा हड़कंप

जौनपुर। शाहगंज रोड स्थित करंजाकला ब्लाक अंतर्गत सिद्दीकपुर के उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में डाक्टरी की पढ़ाई कर रहे कुछ छात्रों द्वारा एक कर्मी को मारने पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं।

जिसको लेकर बताया जा रहा हैं कि 19 अक्टूबर की शाम मेडिकल कॉलेज के एम०बी०बी०एस० के कुछ विद्यार्थियों द्वारा कॉलेज के ही एक एम०पी० डब्लू० कर्मी को क्लास रूम में बुरी तरह मारापीटा गया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता हैं कि अध्यापक की उपस्थिति में एक कर्मी को मेडिकल कॉलेज के कुछ विद्यार्थियों द्वारा किस कदर मारापीटा जा रहा हैं। जो चर्चा का विषय बना हुआ है।वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि कॉलेज के कुछ विद्यार्थियों द्वारा एक कर्मी को बुरी तरह मारापीटा गया जिसके कारण उसका कपड़ा तक फटा हुआ दिखाई दे रहा हैं। जिससे यह अंदाज़ा लगाया जा सकता हैं कि मेडिकल कॉलेज में सिक्योरिटी के नाम पर अभी भी भारी कमी है जिसके चलते कॉलेज में इस तरह की घटना घटित हुई।सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा हैं कि मेडिकल कॉलेज के एम०पी० डब्लू० कर्मी को इस लिए मारापीटा गया है कि उसकी ड्यूटी परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों की देखरेख में लगायी गई थी कि कोई भी नकल न कर सके, नकल करते हुए देखे जाने की शिकायत करना एम०पी० डब्लू० कर्मी को पड़ा भारी। क्लास रूम में ही अध्यापक की उपस्थिति में उसे बुरी तरह मारापीटा गया जिसके कारण उसका कपड़ा फट गया। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं जो जिले भर में बना चर्चा का विषय। साभार टीएम।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने