बाड़मेर । जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें राजस्थान पुलिस के ASI सड़क पर एक ट्रक ड्राइवर का बाल पकड़कर थप्पड़े मार रहा हैं. वही ड्राइवर पुलिस के ASI के सामने गिड़गिड़ा रहा है.
यह वायरल वीडियो बाड़मेर जिले की चौहटन पुलिस थाना इलाके का है. वीडियो वायरल संज्ञान में आने के बाद बाड़मेर एसपी ने जांच के निर्देश दिए हैं.
इसके साथ ही दो दिन में इस मामले की रिपोर्ट भी मांगी है. हालांकि अभी तक पुलिस के पास किसी की शिकायत नहीं आई है. एबीपी लाइव वीडियो की पुष्टि नहीं करता कि यह वीडियो कितना पुराना है. सूत्रों से मिल रही जानकारी में यह सामने आया है कि वीडियो करीब एक महीने पुराना बताया है.
यह घटना बाड़मेर से चौहटन रोड की है
शुक्रवार (20 अक्टूबर) की शाम को अचानक एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सड़क पर एक ट्रक ड्राइवर के साथ पुलिस के द्वारा मारपीट हो रही है. वीडियो में दिख रही घटना बाड़मेर जिले के चौहटन पुलिस थाना क्षेत्र के बाड़मेर से चौहटन रोड की है. चौहटन थाने में ASI सुभान अली ने खाकी का रोप दिखाते हुए एक ट्रक ड्राइवर को सरेराह मारपीट करते नजर आ रहे है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद संज्ञान लेते हुए. चौहटन डीएसपी को वीडियो की जांच के निर्देश दिए हैं. साथ ही जांच की रिपोर्ट दो दिन में पेश करने को कहा है. उसके बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ट्रक चालक से मारपीट कर रहा है
सूत्रों से मिली जानकारी में सामने आया है की वीडियो करीब 1 महीने पहले का है. एक ट्रक ड्राइवर अपना ट्रक लेकर जा रहा था. उस दौरान ASI सुभान अली ने ट्रक रुकवा कर उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी थी. ऐसा वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि ASI अपना रौब दिखाते हुए ट्रक चालक से मारपीट कर रहा है. वायरल हो रहा वीडियो करीब 1 मिनट 50 सेकंड का है जिसमें ASI सुभान अली ट्रक ड्राइवर के बाल पकड़कर मारपीट कर रहा है. जबकि ट्रक चालक बार-बार माफी मांगते हुए. छोड़ने के लिए गिड़गिड़ाता दिख रहा है.
खुलासा जांच के बाद होगा खुलासा
बता दे कि आखिर यह घटना क्यों हुई थी इसकी जांच होने के बाद ही पता चलेगा. ट्रक ड्राइवर किसी नशे में था या रुकने का कहने के बावजूद ट्रक लेकर भाग रहा था. या कोई और गलती थी. जिसको लेकर ASI सुभान अली ने ट्रक ड्राइवर को रुकवाकर बाल पकड़कर थप्पडे मारी थी. कारण कई तरह के हो सकते है इसका खुलासा जांच के बाद ही होगा. साभार एबीपी न्यूज।
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/abp_karan/status/1715401637005832610?t=6DgA6L6Z69IsZgQgEW_w7g&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें