सरकारी अस्पताल में ANM 'होश न खबर है, ये कैसा असर है…' गाने पर डांस करती आई नजर,लोग लगा रहे ठहाके,देखे वीडियो

सरकारी अस्पताल में ANM 'होश न खबर है, ये कैसा असर है…' गाने पर डांस करती आई नजर,लोग लगा रहे ठहाके,देखे वीडियो

लखनऊ। एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) का वीडियो इन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में 'होश न खबर है, ये कैसा असर है…' गाने पर डांस कर रही है.

सामने कुर्सी पर बैठे लोग ठहाके लगा रहे हैं.

वायरल वीडियो राजधानी लखनऊ के एक सीएचसी का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग कुर्सी पर बैठे हैं. सामने एक युवती डांस कर रही है. दावा किया जा रहा है कि डांस करने वाली युवती एएनएम है. उसके बाएं हाथ में प्लास्टर चढ़ा दिख रहा है.

बताया जा रहा है कि यह वीडियो 15 अगस्त का है. इस दिन अस्पताल बंद था, सिर्फ इमरजेंसी की सुविधा थी. कुछ एएनएम सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए तैयार होकर आई थीं. उनकी इच्छा पर डांस हुआ था. इसमें अस्पताल का अन्य स्टॉफ भी शामिल था. साभार एलआर।

देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/meevkt/status/1712345474169209274?t=jKEz4qWblY5dsx-08QEu_w&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने