जौनपुर। जिले में हृदयरोगियों के लिए लगातार 17 साल से जागरुकता कार्यक्रम चलाने वाले कृष्णा हार्ट केयर के डा.हरेन्द्र देव सिंह को लखनऊ में 14 अक्तूबर को देश भर के कार्डियोलाजिस्टो के बीच में बेस्ट कार्डियोलाजिस्ट आफ द ईयर का अवार्ड दिया जाएगा।
चिकित्सा के क्षेत्र में बेस्ट कार्डियोलॉजिस्ट का राष्ट्रीय सम्मान अभी तक पूर्वांचल के किसी चिकित्सक को प्राप्त नहीं हुई है। इस सम्मान के मिलने की सूचना मिलते ही डाक्टर के साथ काम करने वाली टीम में खुशी की लहर छा गयी। बता दे कि डाक्टर हरेन्द्र देव सिंह जौनपुर में पिछले 17 साल से लगातार जागरुकता वाले कार्यक्रम तो चलाते ही है। साथ ही मुफ्त में गरीबों को पेसमेकर भी लगाते है। हर साल विश्व ह्दय दिवस पर शहर में एक विशाल जन जागरुकता रैली भी निकालते है। डा. हरेन्द्र देव सिंह ने बताया कि 14 अक्टूबर को लखनऊ में पूरे देश भर के कार्डियोलॉजिस्टो का जमावड़ा होगा। उस समारोह और कान्फ्रेंस में जूरी ऑफ इंडियन सोसाइटी ऑफ कार्डियोलाजी बेस्ट कॉर्डियोलॉजिस्ट आफ द ईयर का अवार्ड उन्हें प्रदान करेंगी। लखनऊ के रामदा होटल में इंडियन सोसाइटी ऑफ़ कॉर्डियोलॉजिस्ट में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के मुखिया द्वारा यह सम्मान दिया जाएगा। साभार एचटी।
![]() |
डा.हरेन्द्र देव सिंह,वरिष्ठ चिकित्सक, जौनपुर |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें