संभल । जिले में रविवार को कोतवाली में सुनवाई के दौरान एसएचओ पर जानलेवा हमला हो गया। एक युवक ने एसएचओ के चेहरे पर ब्लेड मारकर जख्मी कर दिया। ब्लेड के हमले के बाद कोतवाल बुरी तरह से जख्मी हो गए।
कोतवाल पर हमले के आरोपी को तुरंत पुलिस ने पकड़ लिया और उसके खिलाफ केस र्द किया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि चंदौसी कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र सिंह पंवार जनसुनवाई कर रहे थे, उसी दौरान गुलजारी लाल (28) निवासी ग्राम कैथल ने प्रभारी निरीक्षक पर ब्लेड से हमला कर दिया जिससे उनका चेहरा जख्मी हो गया।
एसपी ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक का मेडिकल कराया गया है और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है। गुनावत के मुताबिक, आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि प्रथम दृष्टया लगता कि उक्त युवक मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है और अवसाद से ग्रस्त है और उसके परिवार वालों से बात की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक की प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति सामान्य है और उपचार के बाद वह थाने में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें