आजमगढ़। मेहनाजपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम गाजीपुर जनपद के गल्ला कारोबारी की गोली मारकर हत्या के आरोपी संग शनिवार की रात लगभग 8.30 बजे पुलिस की मुठभेड़ हो गई। घायल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल ने बताया कि मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के सिधौना मार्ग पर शनिवार की रात करीब 8:30 बजे पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई है। उक्त बदमाश की पहचान रामकिशुन यादव पुत्र रामजी यादव निवासी रामपुर जमीन पाल्हन के रूप में की गई है। यह बदमाश मेहनाजपुर थाना क्षेत्र में एक दिन पूर्व हुई व्यवसाई की हत्या के मामले में वांछित था। इसके पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
देखे वीडियो 👇 पुलिस मुठभेड़ में आरोपी गिरफतार
https://twitter.com/ParmarTimes/status/1713379833210675524?t=THBuZg-WuuMlNFKq1t2IGQ&s=19
जमीनी रंजिश को लेकर युवक की हत्या करने वाले हत्यारोपी द्वारा सरकारी जमीन पर किये गये अवैध निर्माण को पुलिस व राजस्व टीम द्वारा कराया गया ध्वस्त
थाना मेंहनाजपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लाल मउ बन्द में हत्या की घटित घटना के सम्बन्ध में थाना मेंहनाजपुर द्वारा धारा 302 भादवि0 विरूद्ध 1-योगेश यादव पुत्र राम जी यादव निवासी रामपुर जमीन पालन थाना मेंहनाजपुर, व उसके भाई 2- राम किशुन यादव के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था, जिसमें हत्यारोपी अभियुक्तो योगेश व राम किशुन के द्वारा ग्राम रामपुर जमीन पालन स्थित सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाये गये मकान के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही पुलिस व राजस्व टीम की मौजूदगी में सम्पन्न करायी गयी है। अभियुक्तों के विरूद्ध गैगेस्टर एक्ट,धारा 14(1) के तहत सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
देखे वीडियो 👇 अवैध निर्माण जमींदोज
https://twitter.com/ParmarTimes/status/1713380508321685872?t=ysWrum5eU1up-Xo0G-TglQ&s=19
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें