जौनपुर। वन नेशन वन राशन कार्ड में घपलेबाजी करने वालों पर शनिवार को बड़ी कार्रवाई सामने आई है। इसमें राशन कार्ड का कूटरचित ढंग से टेंडर आर्डर जारी कर लाखों की ठगी करने वाले मास्टर माइंड समेत तीन आरोपियों को दिल्ली, प्रयागराज व जौनपुर से धर दबोचा गया।
यह कार्रवाई यूपी एसटीएफ लखनऊ व सरायख्वाजा पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से की।
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना में टेंडर आर्डर जारी करने का मास्टर माइंड संतोष कुमार सेमवाल निवासी श्री चंद्र पार्क मटियाला थाना बिंदापुर द्वारिका नई दिल्ली का रहने वाला है। उसके साथ अभियुक्ता माया तिवारी निवासी आवास विकास कालोनी योजना झूंसी प्रयागराज, अभियुक्त अभिषेक तिवारी उर्फ रिंकू निवासी ग्राम देवकालपुर थाना केराकत जौनपुर भी सहयोगी की भूमिका में रहे।
इस मामले में एसटीएफ व सरायख्वाजा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए उनको उनके जिले से धर-दबोचा। इनके पास के एक मोबाइल फोन, कूट रचित दस्तावेज मिले। इसमें आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है। गिरफ्तारी वाली टीम में अपराध निरीक्षक सरायख्वाजा शेष कुमार शुक्ला, उप निरीक्षक एसटीएफ पंकज सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल सिंह आदि रहे। साभार ए यू।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें