लोकसभा चुनाव को देखते हुए आजमगढ़ सीट पर इस प्रत्याशी के नाम पर अखिलेश यादव ने लगाई मुहर!

लोकसभा चुनाव को देखते हुए आजमगढ़ सीट पर इस प्रत्याशी के नाम पर अखिलेश यादव ने लगाई मुहर!

आजमगढ़। लोकसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश में हलचल तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक शिवपाल यादव का आजमगढ़ सीट से लोकसभा चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है.

अपने गढ़ को बचाने के लिए सपा की तरफ से शिवपाल यादव आजमगढ़ से चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी में हैं. धर्मेंद्र यादव की 2022 के उपचुनाव में हार के बाद अखिलेश यादव आजमगढ़ में कोई रिस्क नहीं लेना चाहते.

पार्टी की पूर्वांचल साधने के लिए शिवपाल यादव को आजमगढ़ से चुनाव लड़ाने की तैयारी है. सूत्रों के मुताबिक, शिवपाल अगर आजमगढ़ से चुनाव लड़कर जीतते हैं तो उनकी विधानसभा सीट जसवंत नगर से आदित्य यादव को लड़ाया जाएगा. आदित्य यादव को भी सेफ सीट से राजनीति में फिट कराने के लिए योजना बनाई गई है.

अखिलेश के इस्तीफे के बाद हुआ था उपचुनाव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ सीट पर 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. पूर्व सीएम ने बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ को ढाई लाख से ज्यादा वोटों से मात दी थी. यूपी विधानासभा का चुनाव जीतने के बाद अखिलेश यादव ने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद यहां 2022 में उपचुनाव हुआ.

बीजेपी ने किया था सीट पर कब्जा

उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने यहां से धर्मेंद्र यादव को मैदान में उतारा था. जबकि बीजेपी की तरफ से दिनेश लाल यादव ने फिर से चुनाव लड़ा. इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ने बेहद करीबी मुकाबले में धर्मेंद्र यादव को मात दी थी. इससे पहले 2014 में इस सीट से मुलायम सिंह यादव सांसद चुने गए थे.

इंडिया गठबंधन का हिस्सा है सपा

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी विपक्ष के इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. इस गठबंधन में शामिल दलों ने एकसाथ लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. हालांकि अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. इस बीच सपा ने यूपी की वीआईपी सीटों पर अपने उम्मीदवार लगभग तय कर लिए हैं. साभार एबीपी न्यूज।

सपा सुप्रीमो, अखिलेश यादव, फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने