जौनपुर। सेवा भारती समिति जौनपुर काशी प्रान्त की ओर से आयोजित श्री राम कथा से पहले मंगलवार को शहर में श्री राम कथा के लिए विशाल कलश यात्रा निकाली गयी। कथा व्यास आचार्य शान्तनु महाराज कलश यात्रा में शामिल रहे।
जिले में पहला मौका है जब इतने बड़े पैमाने पर कलश यात्रा में महिलाएं पीले रंग की साड़ी पहने जयश्री राम का उद्घोष कर रही थी। कलश यात्रा के आगे आगे घोड़ा व बीच में रथ पर हरियाणा से आयी झांकी का अद्भुत प्रदर्शन देख लोग भावविभोर हो रहे थे। कथा के आयोजक समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह कथा वाचक शान्तनु महराज के वाहन पर सवार हो शहर भर के लोगों को आमंत्रित कर रहे थे कि कथा सुनने बीआरपी कालेज के मैदान पर जरुर आए। कलश यात्रा में अध्यक्ष महादेव सेना विमल सिंह, माउन्ट जी लिट्रा के प्रबंधक अरविन्द सिंह, पूर्व सभासद विनय सिंह, बाबी सिंह, बबलू दुबे, मयंक श्रीवास्तव, गणेश साहू, नीतू सिंह, प्रदीप सिंह रिंकू, शिव जायसवाल, प्रीतम सिंह, ज्योति दास समेत अन्य सैकड़ो लोग मौजूद रहे। कलश यात्रा केरारबीर मंदिर से शुरु होकर शहर में होते हुए बीआरपी पर पहुंची। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें