पति के लाश से लिपट कर रोने वाली महिला की सच्चाई जान उड़ जायेंगे होश,इस तरह पति को हटाया रास्ते से

पति के लाश से लिपट कर रोने वाली महिला की सच्चाई जान उड़ जायेंगे होश,इस तरह पति को हटाया रास्ते से

गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बाजार के पास 29 सितम्बर को हुई युवा व्यवसायी स्वतंत्र भारती की हत्या उसकी ही पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कराई थी। पुलिस ने हत्या में शामिल मृतक की पत्नी को उसके घर से तो दो अन्य आरोपियों को दिनौरा तिराहा से गिरफ्तार कर लिया।

साथ ही घटना में प्रयुक्त दो तमंचा, कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद कर लिया। सोमवार को पुलिस कार्यालय पर एसपी ओमवीर सिंह ने घटना का खुलासा किया।

एसपी ने बताया कि 29 सितम्बर की शाम चार बजे सिधौना निवासी जनसेवा केंद्र संचालक स्वतंत्र भारती की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के खुलासे के लिए तीन टीमें लगाईं गई थी। जांच में मृतक की पत्नी कंचन गिरी (25) की भूमिका संदिग्ध मिली। परिजनों से भी पूछताछ की गई तो पता चला कि कंचन चोरी छिपे किसी से बात करती है। इसके बाद उसके मोबाइल को कॉल रिकार्ड निकाले गए तो शक और गहरा गया। इसके बाद पूछताछ में कंचन ने हत्या कराने की बात स्वीकार कर ली और हत्या करने में शामिल युवकों के नाम बताए। इसके बाद स्वाट, सर्विलांस व थाना खानपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने दिनौरा तिराहे से रविवार की देर रात हत्या में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में गोविन्द यादव (24) पुत्र विनोद यादव ग्राम डिहिया थाना नन्दगंज और गामा बिन्द (21) पुत्र मेघनाद बिन्द निवासी हकीमपुर सोन्थी थाना नन्दगंज हैं। दोनों के पास से दो तमंचा, दो कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल होण्डा साइन नम्बर UP61BB2168 बरामद किया गया। वहीं तीसरे आरोपी वीरू यादव पुत्र रामनगीना यादव निवासी खुटवा थाना शादियाबाद की गिरफ्तारी के लिए टीम संभावित जगहों पर दबिश दे रही है। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने