हमीरपुर। नगर में एक युवती ने फेसबुक पर हुई दोस्ती के बाद सिपाही पर नशीली वस्तु खिलाकर बलात्कार करने का मामला कोतवाली मौदहा में दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
नगर की एक युवती ने कोतवाली मौदहा में तहरीर दी है कि फेसबुक में उसकी दोस्ती गोरखपुर जनपद के पवन खेड़ा निवासी पवन विश्वकर्मा जो लखनऊ में सिपाही के पद पर तैनात है। यह दोस्ती जल्द ही प्रेम प्रसंग में बदलने के बाद दोनों आपस में मिलने जुलने लगे। तभी सिपाही पवन ने युवती को नशीला वस्तु खिलाकर उसके साथ बलात्कार कर डाला। कोतवाली पुलिस में मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपी सिपाही पवन के खिलाफ धारा 376 2एन, 328, 506 व 120 बी के तहत मामला पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें