महिला-पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में जिले की बेटी अवंतिका ने यूपी केसरी का खिताब किया अपने नाम

महिला-पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में जिले की बेटी अवंतिका ने यूपी केसरी का खिताब किया अपने नाम

जौनपुर । जिले में महिला-पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में युधिष्ठिर कुश्ती स्टेडियम की पहलवान ने जीत का परचम लहराया। जिले की बेटी अवंतिका ने यूपी केसरी का खिताब अपने नाम किया।

जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति के तत्वावधान में जौनपुर के सेवई ब्लॉक में आठ अक्तूबर को कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें शहीद बचन सिंह एवं स्व. अरुण पहलवान अखाड़ा सेवा समिति के युधिष्ठिर कुश्ती स्टेडियम की पहलवान ने भी शानदार प्रदर्शन किया। महिला पहलवान अवंतिका ने सोनिया को पराजित करते हुए यूपी केसरी का खिताब जीता और जिले का नाम रोशन किया।

यूपी केसरी बनने पर अवंतिका को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर युधिष्ठिर पहलवान, मांगेराम खलीफा, अमित, पंकज, उस्मान, राहुल, डॉ. मोनिका, मांगेराम, मदनपाल, धीरज, मनोज, नेत्रपाल मौजूद रहे। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने